रवि शास्त्री से लेकर सुरेश रैना तक, ये हैं IPL 2022 के हिंदी कमेंटेटर; देखें पूरी लिस्ट
IPL: आईपीएल सीज़न 15 का आगाज 26 मार्च से होगा, टूर्नामेंट के सभी मैचों की कमेंट्री 8 भाषाओं में की जाएगी।
इस साल आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से होगा। सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है, जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं, इस साल फैंस का अनुभव और भी ज्यादा बेहतर करने के आईपीएल का प्रसारण 8 भाषाओं में स्टार नेटवर्क के 24 चैनलों पर होने वाला है। टूर्नामेंट के लिए 80 कमेंटेटर्स की टीम तैयार हो चुकी है, जो माइक के साथ फैंस का मनोरंजन करते नज़र आएंगे।
इस साल आईपीएल और भी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना भी कमेंटेटर्स टीम का हिस्सा होने वाले हैं। इस सीज़न रैना के साथ-साथ भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी हिंदी में कमेंट्री करते नज़र आएंगे। बता दें कि क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट में होने वाले मैचों की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में भी सुन सकेंगे।
Trending
हिंदी कमेंट्री टीम: आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटिल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरन मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री और सुरेश रैना।
He’s been all class on the field with bat and ball, now it’s time for the microphone!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2022
Guess who we're talking about and watch this space for more updates! #YehAbNormalHai pic.twitter.com/vP2AmQtDQW
इंग्लिश कमेंट्री टीम: हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विलकिंस, पॉमी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डॉल, मैथ्यू हैडेन और केविन पीटरसन।
तमिल कमेंट्री टीम: मुथुरमन आर, आरके, भावना, आरजे बालाजी, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, एस रमेश, नैनी और के श्रीकांत।
तेलुगु कमेंट्री टीम: मास कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, एमएसके प्रसाद, ए रेड्डी, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली, कल्याण कृष्णा डी, वेणुगोपाल राव और टी सुमन।
कन्नड कमेंट्री टीम: मधु मैलंकोडी, किन श्रीनिवास, श्रीनिवास मुर्थी पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति, सुमेश गोनी और आर विनय कुमार।
मलयालम कमेंट्री टीम: विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, टिनू योहानन, रापी गोमेज और सीएम दीपक।
मराठी कमेंट्री टीम : कुनाल दाते, प्रसन्ना संत, चेतन्य संत, स्नेहल प्रधान और संदीप पाटिल।
बंगाली कमेंट्री टीम: संजीब मुखर्जी, सारादिंदु मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, जॉयदीप मुखर्जी और देबाशीष दत्ता।
इन सभी के अलावा स्टार स्पोर्ट्स के सलेक्ट डगआउट में भी ग्रीम स्वान, स्कॉट स्टायरिस, नेरोली मीडोज और अनंत त्यागी भी कमेंट्री करते हुए फैंस का मनोरंजन करेंगे।