'भारतीय फैंस हमारा दिल हैं', अफगानिस्तान की वायरल लड़की बोली इंडिया-अफगान एक है
अफगानिस्तान की इस लड़की का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड में से एक था। वायरल हो रही लड़की वज़मा अयूबी ने भारतीय फैंस की जमकर तारीफ की है।
अफगानिस्तान की लड़की एशिया कप के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी अपार सुंदरता के लिए काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस लड़की का नाम वज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi) है जिसे स्टैंड में एशिया कप के दौरान अफगान टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। जब से वज़मा अयूबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तबसे फैंस उन्हें न्यू क्रश भी कह रहे हैं।
वज़मा अयूबी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदी में बातचीत करते हुए भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं। पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए वज़मा अयूबी को कहते सुना जाता है, 'पूरे इंडियन फैंस जो अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट कर रहे थे आपको बहुत-बहुत शुक्रिया।'
Trending
वज़मा अयूबी ने आगे कहा, 'इंडियन फैंस आप लोग हमारे दिल हो। कल मैच में अफगानिस्तान और इंडिया दोनों टीम हमारी होंगी। कोई बात नहीं घर की ही बात है।' बता दें कि सोशल मीडिया पर वज़मा अयूबी के लुक की इतनी तारीफ हुई कि नेटिज़न्स ने भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज़ तक की मांग कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 साल की वज़मा अयूबी अफगानी हैं लेकिन वो दुबई में रहती हैं। वज़मा अयूबी एक सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं जो एक फैशन लेबल चलाती हैं। क्रिकेट फैन होने के अलावा वो बॉलीवुड में काम करने की भी इच्छा रखती हैं।
@BCCI should now organize a series against Afghanistan
— Master Blaster (@Chaitoffee1) August 31, 2022
It’s not the will to win that matters - everyone has that. It’s the will to reappear to win that matters. Wearing traditional blue to support the #BlueTigers #AFGvsPAK #AsiaCupT20 pic.twitter.com/C0xyuMYxuI
— Wazhma Ayoubi (@WazhmaAyoubi) September 8, 2022
यह भी पढ़ें: नसीम शाह के 'कौन है उर्वशी? क्या है उर्वशी?' बयान पर एक्ट्रेस का कड़ा जवाब
वहीं अगर एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो। पहले चरण में अफगान टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया था। हालांकि, सुपर-4 उनके लिए अच्छा नहीं रहा और पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत तीनों टीमों के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा।