अफगानिस्तान की लड़की एशिया कप के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी अपार सुंदरता के लिए काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस लड़की का नाम वज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi) है जिसे स्टैंड में एशिया कप के दौरान अफगान टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। जब से वज़मा अयूबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तबसे फैंस उन्हें न्यू क्रश भी कह रहे हैं।
वज़मा अयूबी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदी में बातचीत करते हुए भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं। पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए वज़मा अयूबी को कहते सुना जाता है, 'पूरे इंडियन फैंस जो अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट कर रहे थे आपको बहुत-बहुत शुक्रिया।'
वज़मा अयूबी ने आगे कहा, 'इंडियन फैंस आप लोग हमारे दिल हो। कल मैच में अफगानिस्तान और इंडिया दोनों टीम हमारी होंगी। कोई बात नहीं घर की ही बात है।' बता दें कि सोशल मीडिया पर वज़मा अयूबी के लुक की इतनी तारीफ हुई कि नेटिज़न्स ने भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज़ तक की मांग कर दी।