AB de Villiers and Virat Kohli (BCCI)
नई दिल्ली, 27 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनके टीम साथी अब्राहम डी विलियर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है। इसके लिए दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के उन सामानों को नीलाम करने का फैसला किया है, जोकि उन्होंने 2016 के आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ इस्तेमाल किया था और ऐतिहासिक साझेदारी निभाई थी।
डी विलियर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हस्ताक्षर की हुई उन तस्वीरों को पोस्ट किया और घोषणा की है कि इस नीलामी से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भारत और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा।
कोहली और डी विलियर्स ने उस मैच में 229 रन की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।