IPL 2020: कोहली-डी विलियर्स ने रचा इतिहास, आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाले पहले जोड़ीदार बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 100 रन जोड़े।
बैंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं।
Trending
इसके अलावा कोहली और डी विलियर्स आईपीएल इतिहास में साझेदार के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है। कोहली और गेल ने 2, 782 रन बनाए हैं जबकि धवन और वार्नर ने 2,357 रन बनाए हैं।
इस मैच में डी विलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 33 रन बनाए।
Kohli-ABD become the first pair to share 10 century partnerships in IPL.
Most century pships in IPL:
10 KOHLI-ABD
9 Kohli-Gayle
6 Dhawan-Warner
5 Bairstow-Warner
5 Gambhir-Uthappa#IPL2020 #RCBvsKKR— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 12, 2020बता दें कि एबी डी विलियर्स (नाबाद 73) के बाद गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने डी विलियर्स की शानदार पारी के कारण 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। कोलकाता लगातार विकेट खोती रही और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट गंवाकर 112 रन ही बना सकी।