वनडे की ताजा रैंकिंग, कोहली औऱ बुमराह इस नंबर पर पहुंचे ! (twitter)
13 नवंबर। आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है। .इस बार भी कोहली और बुमराह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉप पर कायम हैं।
कोहली बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में 895 पॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद हैं तो वहीं दूसरी ओर बुमराह वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 797 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे बुमराह ने टॉप पर जगह बनाकर साबित किया कि इस समय चाहे वो खेले या नहीं खेलें दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने रहेंगे।