सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युनिस खान ()
किंग्सटन, 24 अप्रैल | टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी बने युनिस खान का कहना है कि आने वाले वर्षो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट करियर में अपने 10,000 रन पूरे करने वाले युनिस इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के 13वें और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 39 साल और 145 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।