मुंबई, 23 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि वह इस समय भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम व्यक्ति हैं और उन्हें टीम को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जिस किसी भी चीज की जरूरत होगी, वो दी जाएगी। भारत ने हाल ही में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने पहले स्थान को मजबूत करने में सफल रही है।
गांगुली ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। वह गुरुवार को कोहली से मुलाकात कर सकते हैं जब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
गांगुली ने कहा, "कप्तान भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम खिलाड़ी होता है। हम यहां उनका साथ देने और उनकी बातों को सुनने के लिए हैं। मैं खुद कप्तान रहा हूं और मैं इस नाते चीजें को समझता हूं। एक परस्पर सम्मान रहेगा। सलाह दी जाएगी और चर्चाएं की जाएंगी। हम वो करेंगे जो खेल के लिए अच्छा होगा।"