7 मार्च,(CRICKETNMORE)। क्रिस लिन और सुनील नारायण के धमाकेदार बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 21वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों में यह कोलकाता की चौथी जीत है, वहीं पांच मैचों में राजस्थान की टीम की चौथी हार है। इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट्स टेबल पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के 139 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम ने 14 ओवरों में 2 विकेट पर 140 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम क्रिस लिन और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 91 रन जोड़े। लिन ने 32 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन, वहीं नारायण ने 25 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद अंत में रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।