Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 133 रनों पर रोका

अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते राजस्थान रॉयल्स टीम ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन अपने पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 133 रनों पर रोक दिया। टॉस हारने के बाद...

IANS News
By IANS News April 24, 2021 • 21:46 PM
Cricket Image for IPL 2021: औसत बल्लेबाजी से कोलकाता ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 134 रनों का टारगेट,
Cricket Image for IPL 2021: औसत बल्लेबाजी से कोलकाता ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 134 रनों का टारगेट, (Image Source: Google)
Advertisement

स्टार ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (24-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते राजस्थान रॉयल्स टीम ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन अपने पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 133 रनों पर रोक दिया।

टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बना बना सकी। कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिख 34 रन बनाए जबकि दिनेस कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकले। इसके अलावाव नीतीश राणा ने 22 रन बनाए।

Trending


राजस्थान के लिए मौरिसके अलावा जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 24 रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (11) का विकेट गंवा दिया। गिल को जोस बटलर ने रन आउट किया।

नीतीश राणा (22) अच्छा खेल रहे थे लेकिन 45 के कुल योग पर चेतन सकारिया ने कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement