Kolkata Knight Riders IPL 2023: साल 2014, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में अपना दूसरा आईपीएल टाइटल जीता था। तब से लेकर अब तक पूरे 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन केकेआर (KKR) दोबारा चैंपियन का खिताब नहीं उठा सका। ऐसे में आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर परिवार का यह इंतजार खत्म करना चाहेंगे। टूर्नामेंट जीतने के लिए श्रेयस को पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ XI का चुनाव करना होगा, यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो मिलकर आईपीएल सीजन 2023 में कोलकाता की बेस्ट इलेवन बना सकते हैं।
CSK का खिलाड़ी करेगा KKR के लिए ओपन: जी हां, इस साल CSK का खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करता नज़र आ सकता है। हम बात कर रहें हैं घेरलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से आतंक मचाने वाले सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन के बारे में। पिछले साल तक जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2023 में उन्हें केकेआर ने चेन्नई के साथ बिडिंग वॉर करके 90 लाख में खरीद लिया। ऐसे में आगामी सीजन में अब जगदीशन वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। यह दाएं और बाएं हाथ के खिलाड़ी की जोड़ी तहलका मचा सकती है।
मिडिल ऑर्डर है टीम की ताकत: कोलकाता नाइट राइडर्स का मिडिल ऑर्डर टीम की ताकत है। केकेआर के पास श्रेयस जैसा एंकर खिलाड़ी भी है और तबाही मचाने वाला कैरेबियाई बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल भी। इनके अलावा नितीश राणा और शाकिब अल हसन किसी भी समय अपने बल्ले के दम पर गेम चेंज कर सकते हैं। ऐसे में टीम को बल्लेबाज़ी में काफी गहराई मिलेगी।
KKR Fans, satisfied with the squad? #IPL2023 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #Cricket #ShreyasIyer #KKR pic.twitter.com/p43HAHYY6V
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022