Advertisement

IPL 2023: CSK का खिलाड़ी KKR के लिए करेगा ओपन, ये होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की बेस्ट XI

Kolkata Knight Riders IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल का खिताब जीता था।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2023: CSK का खिलाड़ी KKR के लिए करेंगे ओपन, ये होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की बे
Cricket Image for IPL 2023: CSK का खिलाड़ी KKR के लिए करेंगे ओपन, ये होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की बे ( Kolkata Knight Riders)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 02, 2023 • 05:39 PM

Kolkata Knight Riders IPL 2023: साल 2014, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में अपना दूसरा आईपीएल टाइटल जीता था। तब से लेकर अब तक पूरे 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन केकेआर (KKR) दोबारा चैंपियन का खिताब नहीं उठा सका। ऐसे में आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर परिवार का यह इंतजार खत्म करना चाहेंगे। टूर्नामेंट जीतने के लिए श्रेयस को पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ XI का चुनाव करना होगा, यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो मिलकर आईपीएल सीजन 2023 में कोलकाता की बेस्ट इलेवन बना सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 02, 2023 • 05:39 PM

CSK का खिलाड़ी करेगा KKR के लिए ओपन: जी हां, इस साल CSK का खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करता नज़र आ सकता है। हम बात कर रहें हैं घेरलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से आतंक मचाने वाले सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन के बारे में। पिछले साल तक जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2023 में उन्हें केकेआर ने चेन्नई के साथ बिडिंग वॉर करके 90 लाख में खरीद लिया। ऐसे में आगामी सीजन में अब जगदीशन वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। यह दाएं और बाएं हाथ के खिलाड़ी की जोड़ी तहलका मचा सकती है।

Trending

मिडिल ऑर्डर है टीम की ताकत: कोलकाता नाइट राइडर्स का मिडिल ऑर्डर टीम की ताकत है। केकेआर के पास श्रेयस जैसा एंकर खिलाड़ी भी है और तबाही मचाने वाला कैरेबियाई बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल भी। इनके अलावा नितीश राणा और शाकिब अल हसन किसी भी समय अपने बल्ले के दम पर गेम चेंज कर सकते हैं। ऐसे में टीम को बल्लेबाज़ी में काफी गहराई मिलेगी।

रफ्तार और मिस्ट्री में फंसेंगे बल्लेबाज़: केकेआर के पास मिस्ट्री स्पिनर से लेकर रफ्तार के सौदागर तक मौजूद हैं। कप्तान श्रेयस अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम में गन गेंदबाज़ उमेश यादव और लॉकी फर्ग्यूसन को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की कमान अनुभवी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती बेहद आसानी से संभाल लेंगे। शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के तौर पर टीम के पास काफी सारे पांचवें गेंदबाज़ के ऑप्शन भी होंगे।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

KKR Strongest XI IPL 2023: वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती 

Advertisement

Advertisement