इंडियन प्रीमियर लीग ()
कोलकाता, 13 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दो बार अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम यहां शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर प्लेऑफ में कदम रखना चाहेगी। आईपीएल के इस संस्करण में पुणे को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से उसे तीन में ही जीत मिली है।
एक ओर जहां पुणे के पास शीर्ष चार टीमों में शामिल होने के अवसर नहीं हैं, वही 10 में से छह मुकाबले अपने नाम कर चुकी कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल दो और मुकाबलों में जीत हासिल करने की जरूरत है।
इस संस्करण में हालांकि, कोलकाता को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। बेहतरीन तरीके से आईपीएल की शुरुआत करने वाली टीम लीग के मध्य में धीमी पड़ती नजर आ रही थी।