वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन (शनिवार) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत से अभी भी 209 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक एलिक अथानाज़े (37 रन) औऱ जेसन होल्डर (11) नाबाज रहे। हालांकि, अगर चौथे दिन भी गेंदबाज इस तरह से बेअसर नजर आते हैं तो ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता दिख रहा है।
हालांकि, इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी मगर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसी गेंद डाली जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। अश्विन की इस ड्रीम बॉल ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के होश उड़ा दिए। ब्रैथवेट ने आउट होने से पहले 235 गेंदों में 75 रनों की जुझारू पारी खेली।
मगर वेस्टइंडीज की पारी के 73वें ओवर की चौथी गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था। अश्निन ने ब्रेथवेट को फ्रंटफुट खेलने के लिए ललचाया मगर इस गेंद ने तेजी से टर्न लिया और ब्रेथवेट के बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई गेंद स्टंप्स में जा घुसी। क्लीन बोल्ड होने के बाद ब्रैथवेट के होश उड़ चुके थे। अश्विन की इस शानदार गेंद का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Ashwin's wizardry breaks through Brathwaite's resistance!#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/wJz8Ut3tX8
— JioCinema (@JioCinema) July 22, 2023