तेजनारायण चंद्रपॉल-क्रेग ब्रेथवेट की जोड़ी ने 817 गेंद खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) की जोड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। एक टेस्ट मैच के पाचों...
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) की जोड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। एक टेस्ट मैच के पाचों दिन बल्लेबाजी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रेथवेट और चंद्रपॉल की जोड़ी ने पहले तीन दिन बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 336 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जो वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
Trending
वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 447 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, जिसके जवाब में चौथे दिन जिम्बाब्वे ने 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए औऱ पारी घोषित की। चौथे दिन का खेल खत्म तक वेस्टइंडीज ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए औऱ ब्रेथवेट-चंद्रपॉल की जोड़ी नाबाद लौटी।
West Indies’ Brathwaite-Chanderpaul become first pair to bat on all five days of a Test match.#ZIMvWI pic.twitter.com/MOv00NCNPA
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 8, 2023
पांचवें दिन दोनों की जोड़ी ने कुल स्कोर में 11 रन और जोड़े, जिसके बाद 15 रन के निजी स्कोर पर तेजनारायण को ब्रैड एवांस ने अपना शिकार बनाया। तेजनारायण 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले टेस्ट में 10 बार ऐसा हुआ है जब एक बल्लेबाज ने पाचों दिन बल्लेबाजी की है। लेकिन दो बल्लेबाजों ने पहली बार ऐसा किया है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि पहली पारी में ब्रेथवेट औऱ चंद्रपॉल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 685 रनों की साझेदारी की थी। यह 21वीं सदी में किसी भी ओपनिंग जोड़ी द्वारा खेली गई सबसे ज्यादा गेंद हैं। दोनों ने इस मुकाबले में कुल 817 गेंद खेली।