Jason Holder (Twitter)
5 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लुसिया में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
दूसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवररेट के चलते आईसीसी ने कप्तान जेसन होल्डर पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया है। जिसके चलते वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। मेजबान कैरेबियाई टीम के पास इस समय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है।
इससे पहले नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान होल्डर चोटिल थे।