आईपीएल में हो गया गज़ब, दीपक हुड्डा ने जड़ा चौका तो क्रुणाल पांड्या बजाने लगे तालियां, देखें Video
Deepak Hooda ने शानदार अर्धशतक से लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई, साथी खिलाड़ी Krunal Pandya उन्हें चीयर करते हुए दिखे
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने सोमवार (28 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन रन बनाए। हुड्डा की पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे हम आईपीएल की जीत कह सकते हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत काफी खराब रही और 29 रन के कुल स्कोर पर चार खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हुड्डा ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला।
Trending
हार्दिक पांड्या द्वारा डाले गए पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा ने पुल शॉट से लॉन्ग-ऑन एरिया की तरफ एक बेहतरीन शॉट जड़ा। जिसके बाद डगआउट में बैठे हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या तलाई बजाते हुए नजर आए।
साल 2021 में क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा का विवाद काफी चर्चा में रहा था। जिसके बाद हुड्डा ने बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी।
krunal pandya khush hua pic.twitter.com/FeqWnXuOCa
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 28, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि हार्दिक दो साल बाद आईपीएल में गेंदबाजी करने उतरे थे। पहले ओवर में वह किफायती रहे और सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद अगले तीन ओवरों में उन्होंने 36 रन लुटाई, जिसमें 19 रन हुड्डा के बल्ले से निकले। हुड्डा जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो उसके बाद क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने आए और दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को क्रॉस करते हुए हाथ भी मिलाए।
lastly we saw krunal pandya and deepak hooda shake their hands pic.twitter.com/pz9C30zAKH
— Pratham Kejriwal (@Kejriwa8Pratham) March 28, 2022