क्या फिर बैकअप विकेटकीपर बन जाएंगे कोना भरत? ये टेस्ट आंकड़ें हैं बहुत खराब (KS Bharat)
IND vs ENG 2nd Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ कोना भरत (KS Bharat) VIZAG टेस्ट में भी फेल हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहली इनिंग में भरत ने सिर्फ 17 रन बनाए और फिर दूसरी इनिंग में भी 28 गेंद खेलकर महज 6 रन ही जोड़ पाए। ऐसे में अब फैंस का गुस्सा विकेटकीपर बैटर पर फूट रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है।
ये आंकड़ें हैं बहुत खराब
केएस भरत के टेस्ट इंटरनेशनल के आंकड़ें बेहद खराब है। अब तक ये विकेटकीपर बैटर भारत के लिए 12 टेस्ट इनिंग में महज 20.09 की औसत से सिर्फ 221 रन बना सका है। ये भी जान लीजिए कि 12 इनिंग के दौरान कोना भरत के बैट से एक बार भी पचास रनों का स्कोर नहीं निकला है। टेस्ट इंटरनेशनल में कोना भरत का सर्वाधिक स्कोर महज 44 रन है। इस सीरीज में उन्होंने 41.28,17 और 6 रन का स्कोर बनाया है।