India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। गौरलतब है कि टीम के दो मुख्य गेंदबाज़ चोटिल हो गए हैं, जिस वज़ह से मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने संभव दिख रहे हैं।
दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप जो कि एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वज़ह से वो शायद मैनचेस्ट टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं, उनके अलावा बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं जिस कारण उनका भी चौथा टेस्ट खेलना काफी मुश्किल है।
आकाश दीप के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है जो कि 13 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में देश के लिए 56 विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे और 40 टी20 मैच भी खेले।