Cricket Image for IND vs AUS 4th Test: '8 टेस्ट 34 विकेट...' इंदौर में हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की (Image Source: Google)
IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (9 मार्च से 13 मार्च तक) में खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): 32 वर्षीय मोहम्मद शमी को इंदौर टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसा वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत हुआ था, लेकिन अब रोहित शर्मा एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जोड़ सकते हैं। शमी को उमेश यादव या मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। शमी ने इस सीरीज में 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं।
