IND vs AUS 4th Test: '8 टेस्ट 34 विकेट...' इंदौर में हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है इंडियन XI में एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (9 मार्च से 13 मार्च तक) में खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): 32 वर्षीय मोहम्मद शमी को इंदौर टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसा वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत हुआ था, लेकिन अब रोहित शर्मा एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जोड़ सकते हैं। शमी को उमेश यादव या मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। शमी ने इस सीरीज में 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं।
Trending
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): बाएं हाथ के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी इंडियन XI में जगह मिल सकती है। कुलदीप ने अब तक 8 टेस्ट में कुल 34 विकेट झटके हैं। भारतीय कंडीशन में कुलदीप ऑस्ट्रेलिया पर कहर ढा सकते हैं। उन्हें अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल को सीरीज में अब तक ज्यादा गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है।
ईशान किशन (Ishan Kishan): 24 वर्षीय विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को केएस भरत की जगह मौका मिल सकता है। केएस भरत ने विकेटकीपर के तौर पर शानदार काम किया है, लेकिन वह बल्ले के साथ बहुत प्रभाव नहीं डाल सके हैं। भरत ने अब तक 5 इनिंग में कुल मिलाकर सिर्फ 57 रन ही बनाएं हैं। ईशान किशन ने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक ठोका था, ऐसे में उन्हें अब रोहित टेस्ट टीम में भी मौका दे सकते हैं।