India Probable Playing XI For 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 06 नवंबर को कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
कुलदीप यादव सीरीज हुए बाहर: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को अचानक से स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। दरअसल, मैनेजमेंट ये चाहता है कि कुलदीप भारत में साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेले। मैनेजमेंट का ये फैसला नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखकर लिया गया है।
शिवम दुबे की जगह NKR को मिल सकता है मौका: टीम इंडिया होबार्ट टी20 जीतने के बाद क्वींसलैंड टी20 खेलने वाली है, ऐसे में वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलना चाहेगी। लेकिन इसके बावजूद कोई बदलाव होता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो सकती है।