Kumar Sangakkara (IANS)
10 अगस्त,नई दिल्ली। पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने हाल ही में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब से बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट करियर के उन दो गेंदबाजों का जिक्र किया जिनको खेलने में उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
संगाकारा ने जिन दो गेंदबाजों का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व शानदार स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम तथा भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान हैं।
अकरम के बारे में बात करते हुए संगाकारा ने कहा कि वो मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। उनकी गेंदों का सामना करना आसान नहीं था। दूसरीं तरफ जहीर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में उनका सामना किया है और उनके गेंदों को खेलना बहुत ही मुश्किल होता था।