गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से हराकर उनका दूसरी बार टाइटल जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा काफी नाराज़ नज़र आए और उन्होंने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा अश्विन दिग्गज गेंदबाज़ है लेकिन उन्हें सुधार करने की जरूरत है।
श्रीलंकाई दिग्गत कुमार संगकारा मुकाबले के बाद बोले, 'रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह क्रिकेट के एक लीजेंड है और उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है। हालांकि इसके बावजूद उनकी गेंदबाज़ी में काफी सुधार करने की जरूरत है।' संगकारा बोले, 'अश्विन को अपनी ऑफ स्पिन पर अधिक फोकस करना चाहिए।'
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए अश्विन ने फाइनल में गुजरात के खिलाफ 3 ओवर में 32 रन खर्चते हुए कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। वहीं बात करें उनके सीज़न में किए गए प्रदर्शन की तो अश्विन ने राजस्थान के लिए 17 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाएं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.50 का रहा। अश्विन ने टीम के लिए 191 रन भी बनाए।