Advertisement
Advertisement
Advertisement

अश्विन पर भड़के कुमार संगकारा, बोले- 'अभी बहुत सीखने की जरूरत है'

कुमार संगकारा ने अश्विन को नसीहत दी है कि उन्हें अपनी ऑफ स्पिन गेंद पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Advertisement
Cricket Image for अश्विन पर भड़के कुमार संगकारा, बोले- 'अभी बहुत सीखने की जरूरत है'
Cricket Image for अश्विन पर भड़के कुमार संगकारा, बोले- 'अभी बहुत सीखने की जरूरत है' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2022 • 05:44 PM

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से हराकर उनका दूसरी बार टाइटल जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा काफी नाराज़ नज़र आए और उन्होंने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा अश्विन दिग्गज गेंदबाज़ है लेकिन उन्हें सुधार करने की जरूरत है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2022 • 05:44 PM

श्रीलंकाई दिग्गत कुमार संगकारा मुकाबले के बाद बोले, 'रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह क्रिकेट के एक लीजेंड है और उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है। हालांकि इसके बावजूद उनकी गेंदबाज़ी में काफी सुधार करने की जरूरत है।' संगकारा बोले, 'अश्विन को अपनी ऑफ स्पिन पर अधिक फोकस करना चाहिए।'

Trending

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए अश्विन ने फाइनल में गुजरात के खिलाफ 3 ओवर में 32 रन खर्चते हुए कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। वहीं बात करें उनके सीज़न में किए गए प्रदर्शन की तो अश्विन ने राजस्थान के लिए 17 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाएं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.50 का रहा। अश्विन ने टीम के लिए 191 रन भी बनाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 130 रन बनाए थे। जिसके बाद गुजरात की टीम ने 11 गेंद पहले ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। फाइनल में अश्विन बैट और बॉल दोनों से ही प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़े: 5 युवा अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने IPL में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाई

Advertisement

Advertisement