Advertisement

संगकारा ने अपने करियर का 11वां दोहरा शतक ठोका, ब्रैडमेन से एक कदम पीछे

श्रीलंका के कलात्मक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (203) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड पारी खेली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 06, 2015 • 22:00 PM
Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara ()
Advertisement

वेलिंग्टन, 04 जनवरी (CRICKETMORE)। श्रीलंका के कलात्मक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (203) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड पारी खेली । पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने के बाद सागंकारा ने दूसरे दिन आज 11वां दोहरा शतक ठोक दिया । इस दोहरे शतक के साथ ही वो अब टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमेन के 12 दोहरे शतक से सिर्फ एक कदम पीछे हैं ।

टेस्ट करियर के 11वें दोहरे शतक और दिनेश चांडीमल (67) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 130 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने बेसिन रिजर्व मैदान पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 356 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 9 और हामिस रदरफोर्ड 12 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में 221 पर ढेर होने वाली न्यूजीलैंड टीम अब भी श्रीलंका से 113 रन पीछे है।

Trending


इससे पूर्व पहले दिन 78 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद ऐसा लगने लगा था कि श्रीलंकाई शेर बहुत जल्द हथियार डाल देंगे लेकिन कीवी गेंदबाजों की उम्मीदों को संगकारा और चांदीमल ने तोड़ दिया। संगकारा ने 306 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और तीन गगनचुम्बी छक्के लगाए । चांदीमल को जेम्स निशाम ने आउट कर यह जोड़ी तोड़ी। संगकारा हालांकि डटे रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 350 रनों के पार पहुंचाया। वह नौंवे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उनका भी विकेट निशाम ने लिया। संगकारा मे नौवें विकेट के लिए सुरंगा लकमल (5) के साथ 67 रन जोड़े । न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स निशाम और डोउग ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। ट्रेंट बाउल्ट को दो सफलता मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS