कुसल मेंडिस ने 10 गेंदों में 50 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा कुमार संगाकारा का 13 साल पुराना महारिकॉर्ड
श्रीलंका के ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मेंडिस ने 44 गेंदों में 79 रन बनाए,...
श्रीलंका के ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मेंडिस ने 44 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े। यानी उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से ही 50 रन बना दिए।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीलंका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मेंडिस ने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ 78 रन की पारी खेली थी।
Trending
इसके अलावा वह बतौर ओपनर श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भी वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
Magical Mendis!
— ICC (@ICC) October 20, 2022
We can reveal that this 6 from Kusal Mendis is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from Netherlands v Sri Lanka. Grab your pack from https://t.co/8TpUHbQQaa to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/wmHcxgabBA
बतौर ओपनर टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में मेंडिस पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मैच में पांच छक्के जड़े। इससे पहले सनथ जयसूर्या ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ, वहीं महेला जयवर्धने ने 2009 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4-4 छक्के जड़े हैं।
मेंडिस की इस पारी ने श्रीलंका को यह मुकाबला जिताने में अहम रोल निभाया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए।