Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में एक साथ हांगकांग के बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर कुसल मेंडिस सिर्फ 16 रन बनाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 293 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो बाबर हयात (292 रन) और मोहम्मद रिज़वान (281 रन) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल कुसल मेंडिस 10 मैचों में 277 रनों के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी