इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) शनिवार, 17 मई से फिर शुरू होने वाला है जिससे पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) नेशनल ड्यूटी के कारण वापस IPL खेलने भारत नहीं लौटेंगे जिनकी रिप्लसमेंट के तौर पर GT की टीम ने एक विस्फोटक विकेटकीपर बैटर को स्क्वाड में शामिल करने का मन बना लिया है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अगर जोस बटलर आईपीएल 2025 के लिए वापस भारत नहीं लौटते तो ऐसे में गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को टीम में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि कुसल मेंडिस के पास 172 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 4718 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि मेंडिस के नाम टी20 फॉर्मेट में 2 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी दर्ज है।
बात करें अगर जोस बटलर की उन्हें इंग्लैंड की ODI और T20 टीम में चुना गया है जो कि वेस्टइंडीज के साथ 29 मई से 10 जून तक तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। ये भी जान लीजिए कि जोस बटलर गज़ब की फॉर्म में हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 11 मैच खेलते हुए लगभग 71 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 500 रन ठोके। ऐसे में ये साफ है कि उनका टूर्नामेंट से बाहर होना GT के लिए काफी बड़ा झटका होने वाला है।