Advertisement

कुसल परेरा ने ऐसे श्रीलंका को दिलाई महाजीत,विजयी साझेदारी में विश्वा फर्नाडो से हुई थी ऐसी बात

डरबन, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीलंका के विश्वा फर्नाडो ने कुसल परेरा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे दिल से बल्लेबाजी की।  श्रीलंका...

Advertisement
 Kusal Perera +Vishwa Fernando
Kusal Perera +Vishwa Fernando (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2019 • 04:57 PM

डरबन, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीलंका के विश्वा फर्नाडो ने कुसल परेरा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे दिल से बल्लेबाजी की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2019 • 04:57 PM

श्रीलंका ने कुसल परेरा (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और 10वें नंबर के बल्लेबाज विश्वा फर्नाडो (नाबाद 6) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 78 रनों की अविजित मैच जिताऊ रिकार्ड साझेदारी के दम पर शनिवार को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक विकेट से हरा दिया। 

Trending

श्रीलंका की टीम एक समय 226 के स्कोर पर नौ विकेट गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी और साउथ अफ्रीका को यहां से मैच जीतने के लिए केवल एक विकेट झटकने थे। 

लेकिन परेरा ने यहां से और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अपनी संघर्षपूर्ण पारी के दम पर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिला दी।

फर्नाडो ने मैच के बाद कहा, "मैंने उनसे कहा था 'आप (कुसल परेरा) घबराओ मत। अगर मुझसे कुछ नहीं हुआ तो मैं शरीर से भी गेंद को रोक दूंगा'।" 

श्रीलंका को परेरा की इस अहम पारी के दम पर पिछले साल अक्टूबर के बाद से पहली जीत मिली है। 

परेरा ने जिस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है, ठीक उसी तरह बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिलाई थी। लारा ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों की ही पारी खेलकर वेस्टइंडीज को अहम जीत दिलाई थी। 

फर्नाडो ने कहा, "आने वाले वर्षो में शायद हमें यह मानने में शर्मिदगी हो कि एक गैर अनुभवी बल्लेबाज ने इस संघर्ष करती हुई टीम को शानदारी पारी खेलकर जीत दिलाई। लेकिन उन्होंने यह पारी पूरी दिल से खेली है।"  

Advertisement

Advertisement