Kusal Perera +Vishwa Fernando (Twitter)
डरबन, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीलंका के विश्वा फर्नाडो ने कुसल परेरा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे दिल से बल्लेबाजी की।
श्रीलंका ने कुसल परेरा (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और 10वें नंबर के बल्लेबाज विश्वा फर्नाडो (नाबाद 6) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 78 रनों की अविजित मैच जिताऊ रिकार्ड साझेदारी के दम पर शनिवार को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका की टीम एक समय 226 के स्कोर पर नौ विकेट गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी और साउथ अफ्रीका को यहां से मैच जीतने के लिए केवल एक विकेट झटकने थे।