IPL 2019: केएल राहुल की आतिशी पारी ने चेन्नई को धोया, सीएसके को मिली 6 विकेट से हार
5 मई। केएल राहुल की आतिशी अर्धशतकीय पारी और निकोलस पुरन की शानदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल ने 36 गेंद पर 71 रन की पारी खेली थी
5 मई। केएल राहुल की आतिशी अर्धशतकीय पारी और निकोलस पुरन की शानदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया।
केएल राहुल ने 36 गेंद पर 71 रन की पारी खेली थी तो वहीं निकोलस पुरन ने 22 गेंद पर 36 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि केएल राहुल ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। केएल राहुल ने अपनी 71 रन की पारी में 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
Trending
केएल राहुल की धमाकेदार पारी का ही नतीजा रहा कि सीएसके के द्वारा दिया गया लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आसान हो गया। आखिर में मनदीप सिंह और सैम कुरैन ने मिलकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
केएल राहुल और गेल ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 108 रन जोड़ दिए थे। क्रिस गेल ने 28 गेंद पर 28 रन की पारी खेली।
सीएसके की ओर से 3 विकेट हरभजन सिंह ने चटकाए तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट झटके।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा है। प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।
चेन्नई की ओर से फॉफ डु प्लेसिस ने 55 गेंदों की पारी में 96 और सुरेश रैना ने 38 गेंदों की पारी में 53 रनों का योगदान दिया। मेजबान पंजाब की ओर से सैम कुरेन ने तीन और मोहम्म्द शमी ने दो विकेट हासिल किया।