IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में RCB के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन मैदान के बाहर वो अलग ही दुनिया में नजर आ रहे थे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और फैंस जमकर उसपर MEMES बना रहे हैं।
केकेआर के गेंदबाजों के सामने जब आरसीबी के बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर हो रहे थे तब डगआउट में अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे काइल जैमीसन को अपनी ही दुनिया में मस्त होता देखा गया। डगआउट में बैठे काइल जैमीसन आरसीबी की मसाज थेरेपिस्ट नवनीता गौतम को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए।
वहीं नवनीता गौतम के चेहरे पर भी हंसी साफ देखी जा सकती थी। यह वाक्या जिस वक्त हुआ उस वक्त आरसीबी का स्कोर 54 रनों पर चार विकेट था। डगआउट में कप्तान विराट कोहली के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी सिवाय काइल जैमीसन को छोड़कर। यूजर्स भी इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
Be like jamieson pic.twitter.com/hnhUciYeMz
— MSDian™ (@Ashwin_tweetz) September 20, 2021
RCB may have lost the match but Kylie Jamieson won something pic.twitter.com/DvEqucPvCu
— JOKER (@thejokertalks) September 20, 2021
Jamieson flirting pic.twitter.com/Wd9Om26cic
— Adithya (@itskantri) September 20, 2021