काइल मेयर्स ने IPL डेब्यू पर तूफानी पारी खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ठोके 50 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers IPL Debut) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए...
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers IPL Debut) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में 50 रन उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
आईपीएल में डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मेयर्स चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ग्रीम स्मिथ और जेम्स होप्स को पीछे छोड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 71-71 रन की पारी खेली थी।
Trending
आईपीएल डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है,जिन्होंने पहले आईपीएल मैच में नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। नाबाद 116 रन के साथ माइकल हसी दूसरे और नाबाद 84 रन के साथ शॉन मार्श तीसरे नंबर पर हैं।
Highest score in debut IPL innings
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 1, 2023
158* B McCullum KKR vs RCB Bengaluru 2008
116* M Hussey CSK vs PBKS Mohali 2008
84* S Marsh PBKS vs Deccan Hyderabad 2008
73 Kyle Mayers LSG vs DC Lucknow 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
जब मेयर्स 16 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे थे तब पॉइंट पर खलील अहमद ने उनका आसान सा कैच छोड़ा था। पावरप्ले खत्म होने पर मेयर्स ने 17 गेंद में 17 रन बना थे। इसके बाद उन्होंने 19 गेंदों में 284.21. की स्ट्राईक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। इस दौरान मेयर्स ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।