Advertisement

काइल मेयर्स ने IPL डेब्यू पर तूफानी पारी खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ठोके 50 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers IPL Debut) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 01, 2023 • 20:51 PM
Kyle Mayers Creates history on IPL Debut vs Delhi Capitals
Kyle Mayers Creates history on IPL Debut vs Delhi Capitals (Image Source: Twitter)
Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers IPL Debut) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में 50 रन उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।

आईपीएल में डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मेयर्स चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ग्रीम स्मिथ और जेम्स होप्स को पीछे छोड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 71-71 रन की पारी खेली थी। 

Trending


आईपीएल डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है,जिन्होंने पहले आईपीएल मैच में नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। नाबाद 116 रन के साथ माइकल हसी दूसरे और नाबाद 84 रन के साथ शॉन मार्श तीसरे नंबर पर हैं। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

जब मेयर्स 16 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे थे तब पॉइंट पर खलील अहमद ने उनका आसान सा कैच छोड़ा था। पावरप्ले खत्म होने पर मेयर्स ने 17 गेंद में 17 रन बना थे। इसके बाद उन्होंने 19 गेंदों में 284.21. की स्ट्राईक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। इस दौरान मेयर्स ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 
 
 


Cricket Scorecard

Advertisement