WI vs BAN 2nd Test: काइल मेयर्स ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश पर हासिल की बड़ी बढ़त (Image Source: Twitter)
West Indies vs Bangladesh: काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ सैंट लुसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 340 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 106 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन का खेल खत्म होने तक काइल मेयर्स, और जोशुआ डी सिल्वा बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (51 रन) और जॉन कैम्पबेल (45 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और 32 रन के अंदर चार विकेट गिर गए। फिर मेयर्स ने जर्मेन ब्लैकवुड (40 रन) के साथ मिलकर 116 रन जोड़े।