Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है : डारेन ब्रावो

मेलबर्न, 23 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज डारेन ब्रावो का कहना है कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में मिली हार के पीछे बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी का होना है। समाचार एजेंसी के मुताबिक ब्रावो ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है : डारे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है : डारे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2015 • 08:35 PM

मेलबर्न, 23 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज डारेन ब्रावो का कहना है कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में मिली हार के पीछे बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी का होना है। समाचार एजेंसी के मुताबिक ब्रावो ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट में शतक जमाया था लेकिन यह टेस्ट वेस्टइंडीज पारी और 212 रनों से हार गई थी।

ब्रावो ने कहा, "यह सिर्फ आत्मविश्वास की बात होती है। इस सीरीज से पहले ही हमारे बल्लेबाजों में आत्मविश्वास नहीं था। हम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी इसी कारण हार गए थे। ब्रिस्बेन में हुए अभ्यास मैच में भी हम इसी कारण हारे थे।" ब्रावो को भरोसा है कि कैरेबियाई बल्लेबाज शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि हम जब भी बल्लेबाजी करें मैदान पर थोड़ा समय बिताएं। अगर हम ऐसा करते हैं तो हम निश्चित ही अच्छा खेलेंगे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2015 • 08:35 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement