बेंगलुरु, 27 सितम्बर (हि.स.)। ऐतिहासिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे चैंपियंस लीग टी-20 के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में लाहौर लायंस ने डॉल्फिंस को 16 रनों से हरा दिया। 165 रन का पीछा करने उतरी डॉल्फिन्स ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 148 रन। रॉबर्ट फ्राइलिंक्स 63 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।73 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए लाहौर के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
डॉल्फिन्स के लिए फ्राइलिंक्स के अलावा कोई बल्लेबाज असरदार नहीं रहा। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉल्फिंस को जीत से दूर रखा। मोहम्मद हफीज, मुस्तफा इकबाल और साद नसीम ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। अदनान रसूल और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए रॉबर्ट फ्राइलिंक्स सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए। उसके बाद बल्लेबाजी से अपनी टीम को जिताने के प्रयास में 4 चौकों व 6 छक्कों की मदद से कुल 27 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे। अफसोस उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन डॉल्फिंस को जीत नहीं दिला सका।