Advertisement

चैम्पियनशिप लीग क्वालिफायर में 55 रनों से जीता लाहौर लॉयंस

चैम्पियंस लीग टी-ट्वंटी के क्वालिफायर मैच में लाहौर लॉयंस ने मैन

Advertisement
Lahore Lions
Lahore Lions ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:00 AM

रायपुर, 16 सितंबर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टी-ट्वंटी के क्वालिफायर मैच में लाहौर लॉयंस ने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हाफिज के शानदार अर्धशतक की बदौतल 55 रनों की बड़ी जीत हासिल करते हुए साउथर्न एक्सप्रेस को करारी शिकस्त दी। लॉयंस के 164 रनों का पीछा करने साउथर्न एक्सप्रेस टीम महज 109 रनों पर ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:00 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता स्वीकारते हुए लाहौर लॉयंस ने अच्छी लय में शुरुआत की और एक्सप्रेस टीम को पहली सफलता के रुप में उमर सिद्धक्की(18) के लिए कुल 40 रनों के योग तक इंतजार करना पड़ा। वहीं हाफिज(67) के शानदार अर्द्धशतक ने टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमद शहजाद(29), नासिर(1), नसिम(31), वहाब रियाज(3) और उमर अकमल(11 नाबाद) ने टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया।

Trending

वहीं 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथर्न एक्सप्रेस की शुरुआत सधी हुई थी लेकिन 27 रनों के कुल योग पर परेरा(8) और गुनाथिलका(0) का विकेट गवाने के बाद टीम लड़खड़ा गई। पारी को संभालते रहे संमपथ(18) और मुबारक(35) भी तीसरे और चौथे विकेट के रुप में पवेलियन लौट गये। इसके बाद कोई खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 109 रनों पर ऑल ऑउट हो गई।

लाहौर लॉयंस के ऐज़ाज चीमा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए वहीं इमरान अली और अदनान रसूल ने दो-दो विकेट चटकाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement