Advertisement

OMG: क्रिकेट वर्ल्ड को मिला नया सचिन, कोहली नहीं यह है क्रिकेट का दूसरा सचिन

23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच लालचंद राजपूत ने लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी क्षमता की जमकर तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने राशिद की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है और कहा है

Advertisement
लालचंद राजपूत, राशिद खान
लालचंद राजपूत, राशिद खान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2017 • 05:54 PM

23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच लालचंद राजपूत ने लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी क्षमता की जमकर तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने राशिद की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है और कहा है कि आने वाले समय में वह अपने नेचुरल टैलेंट के चलते गेंदबाजी पर राज करेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2017 • 05:54 PM

PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

Trending

लालचंद राजपूत ने कहा कि " राशिद अभी नए हैं। उनके पास नेचरूल गेंदबाजी कौशल है। ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जिनके पास ऐसा कौशल होता है। जैसे सचिन जो क्रिकेट पर राज करने के लिए पैदा हुए। राशिद निश्चित रूप से गेंदबाजी पर राज करेगा और वह अफगानिस्तान क्रिकेट का एक मजबूत स्तंभ है।  राजपूत ने कहा कि “ राशिद अपनी तेज गेदबाजों से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। वो बहुत तेजी से गेंदें फेंकता है और बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों को पढ़ना बिलकुल भी आसान नहीं रहता।

PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

उन्होंने ये भी कहा कि 18 वर्षीय राशिद को बड़े स्तर पर और कामयाबी पाने अपनी कड़ी मेहनत को बरकरार रखना होगा। क्योंकि क्योंकि इस तरह के गेंदबाज आते हैं और खो भी जाते हैं। राजपूत ने श्रीलंका के स्पनी गेंदबाज अजंता मेंडिस का उदाहरण देते हुए कहा कि “ जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए तो उनके खिलाफ खेल नहीं पाता था लेकिन कुछ सालों में बल्लेबाजों ने उनका तोड़ निकाल लिया और अब वह टीम से गायब हो गए हैं। 

PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

राशिद ने 29 वनडे मैचों में 63 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 और 3 बार 4 विकेट हासिल किए हैं। राशिद का औसत 14.74 का है और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.97 का है।

Advertisement

TAGS
Advertisement