आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। बेशक इन दोनों ने सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर सफाई दे दी है लेकिन इसके बावजूद फैंस और मीडिया इन दोनों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब ललित मोदी ने एक बार फिर सामने आकर मीडिया को लताड़ लगाई है।
14 जुलाई, 2022 की शाम जैसे ही ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और मीडिया चैनल्स ने भी ललित मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन अब ललित ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सब लोग क्यों अर्णब गोस्वामी बन रहे हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने मीडिया को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, “मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है जाहिर तौर पर 4 बार गलत तरीके से टैग किया गया है। क्या कोई समझा सकता है - मैंने इंस्टा पर केवल 2 तस्वीरें शेयर कीं और टैग भी सही है। मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्य युग में रह रहे हैं कि 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर उनकी केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है तो कोई जादू हो सकता है।"