ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है जाहिर तौर पर वो मुझे गलत तरीके से टैग कर रहा है। क्या कोई समझा सकता है। मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्य युग में रह रहे हैं कि 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं। चाहे उनके बीच की कैमस्ट्री शानदार हो और समय ठीक हो। जादू हो सकता है। मुझे लगता है क्योंकि हमारे देश में उनके लिए कोई जवाबदेह मुकदमा नहीं है, हर पत्रकार वहां अरनब गोस्वामी बनने की पूरी कोशिश कर रहा है। सबसे बड़ा जोकर।'
मिनल मोदी मेरी दोस्त थी मेरी मां की नहीं: ललित मोदी ने लिखा, 'मेरी सलाह है जियो और दूसरों को जीने दो। सही खबर लिखें डॉनल्ड ट्रंप स्टाइल फेक न्यूज की तरह नहीं। और अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं उन बातों पर प्रकाश डालता हूं। मेरे जीवन का दिवंगत प्यार मिनल मोदी 12 साल तक मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, जबकि उसकी शादी हो चुकी थी। वह मेरी मां की दोस्त नहीं थी। यह गॉशिप निहित स्वार्थों के लिए फैलाई गई थी।'


