नई दिल्ली, 17 मई| इस समय जब सभी क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस के कारण दौरे रद्द कर रहे हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से दौरा रद्द न करने की अपील की है और जुलाई के मध्य में होने वाले लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरे को बरकरार रखने को कहा है। भारतीय बोर्ड को हालांकि लगता है कि यह लगभग असंभव है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसमें अभी भी हालांकि कुछ समय है लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है।
उन्होंने कहा, "मैं यह कहूंगा कि इस समय दौरे का होना लगभग असंभव लग रहा है। पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा। आपको पता होगा कि इस समय हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं। यह दोनों जोन कोरोनावायरस से काफी प्रभावित हैं। क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी।"