कॉक और डिविलियर्स के आगे ढ़ेर हुए श्रीलंकाई शेर, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
हमबनटोटा/नई दिल्ली(हि.स.)। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। मैन ऑफ द मैच डिविलियर्स(108) और कॉक(128) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम ने मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 257 रनों पर धराशायी हो गई। हासिम अमला को मैन आफ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने तेज शुरुआत करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 339 रन बनायें। हाशिम अमला (48) और डी कॉक ने पहले विकेट की साझेदारी में 118 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कैलिस (4) एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। सचित्र सेनानायके की गेंद पर अजंता मेंडिस को कैच थमाने से पहले डी कॉक ने 127 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। डी कॉक ने कप्तान डिविलियर्स के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।
Trending
डिविलियर्स ने इसके बाद ड्यूमिनी के साथ चौथे विकेट के लिए 10 के रन रेट से 80 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। डिविलियर्स के 49वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस ने आउट किया। डिविलियर्स का कैच प्रियरंजन ने लपका। डिविलियर्स ने 71 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए।
इससे पहले तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका जबकि दूसरा श्रीलंका ने जीता था। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम नाकाम दिखा जिसके बाद पूरी टीम मात्र 257 रनों पर ढ़ेर हो गई। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज परेरा(37), दिलशान(30), शांगाकारा(36), जयवर्धने(2) 40 का आकड़ा भी नहीं पार कर सके। टीम से एक मात्र मैथुज ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
अफ्रीकी टीम के गेंदबाज मेक्रेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 37 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं डुमिनि और ताहिर ने 2-2 विकेट चटकाऐं। चोट से उभरे डेल स्टेन कोई कमाल नहीं कर सके और उन्हें अंतिम मैच में खाली हाथ रहना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील/अनूप