Mohammad Hafeez (Twitter)
लाहौर, 28 मई | पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि ब्रायन लारा सहित बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी होती थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लारा ने उनके सामने यह बात कबूली भी थी।
हफीज ने जियो न्यूज से कहा, "बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा मुझसे परेशानी रही है। हालांकि मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की है, अगर आप मेरी इकोनॉमी रेट देखेंगे तो दोनों के लिए लगभग एक जैसी रही है। मैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज लारा को आउट किया है।"
हफीज ने कहा, "लारा ने भी माना था कि उन्हें मेरी गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। वह विश्व स्तर के बल्लेबाज थे और ऐसे काफी कम बल्लेबाज रहे हैं जो स्पिनरों को लारा से अच्छा खेलते हों।"