टी-20 क्रिकेट का वो फॉर्मेट है जहां गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है। ऐसा कम ही मौकों पर देखा गया है कि गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में अपना प्रभुत्व छोड़े हैं। बैटिंग फ्रेंडली पिच, पॉवरप्ले के अलावा भी तमाम ऐसी चीजें जो पूरी तरह से इस खेल को बल्लेबाजों के पक्ष में ले जाती हैं। ऐसे में टी-20 क्रिकेट में मेडेन ओवर बहुत कम देखने को मिलते हैं। कोई गेंदबाज टी-20 क्रिकेट खासतौर से आईपीएल में मेडेन ओवर फेंके इस बात की कल्पना भी समझ के परे है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंग टॉप के गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।
इस लिस्ट में नंबर 1 पर भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का नाम आता है। आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले खिलाड़ी प्रवीण कुमार हैं। प्रवीण कुमार ने 14 मेडन ओवर फेंके हैं। वहीं नंबर 2 पर भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम आता है। इरफान पठान ने आईपीएल में 10 मेडन ओवर फेंके हैं।
नंबर 3 पर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में अब तक 9 मेडन ओवर फेंके हैं। नंबर 4 पर तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। 8 मेडन ओवर के साथ इस पोजिशन पर धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा और श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है।
