Advertisement
Advertisement
Advertisement

यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा की हो सकती है टीम से छुट्टी,श्रीलंका क्रिकेट ने दिए संकेत

कोलंबो, 19 जून | श्रीलंका के टी20 कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 22 जून से कैंडी में शुरू हो रही टीम की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर के लिए 24 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement
Lasith Malinga
Lasith Malinga (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2020 • 05:04 PM

कोलंबो, 19 जून | श्रीलंका के टी20 कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 22 जून से कैंडी में शुरू हो रही टीम की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर के लिए 24 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय टीम के पुरुष खिलाड़ी 22 जून से अपने दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। 10 दिवसीय इस अभ्यास शिविर में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह शिविर पल्लेकेले स्टेडियम में शुरू होगी।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2020 • 05:04 PM

टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा, "अगले शिविर की तैयारियां इस तरह से की गई है कि कोविड-19 महामारी के बाद श्रीलंका सबसे अच्छी तैयारी वाली अंतर्राष्ट्रीय टीम हो और कभी भी खेलने के लिए तैयार रहे।"

Trending

शिविर के लिए 24 सदस्यीय टीम : दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, लाहिरू तिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, धनुष्का गुणतिल्का, कुसल जेनिथ परेरा, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल, धनंजय डीसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो, कासुन रंजीता, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, वानिंडु हसारनागा, लक्षण संदाकन, लसिथ ई, ओशाडा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे।
 

Advertisement

Advertisement