Last few days were surreal, says Shardul Thakur (Pic Credit- Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देखा हो। ठाकुर इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं।
ठाकुर ने टीम से जुड़ने के बाद ट्विटर पर कहा, "वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो। लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिखाया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ।"
29 वर्षीय ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।