Advertisement

CT 2017: बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा इसे बताया इंग्लैंड से मिली हार का दोषी

पेरिस, 2 जून (CRICKETNMORE)| चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले गए पहले मैच में ही हार का सामना करने वाली बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अंतिम ओवरों में टीम के धीमे पड़े प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 02, 2017 • 14:46 PM
Late slowdown cost Bangladesh says skipper Mashrafe Mortaza
Late slowdown cost Bangladesh says skipper Mashrafe Mortaza ()
Advertisement

पेरिस, 2 जून (CRICKETNMORE)| चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले गए पहले मैच में ही हार का सामना करने वाली बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अंतिम ओवरों में टीम के धीमे पड़े प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि केनिंग्टन ओवल मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ रनों से हराया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने इंग्लैंड के सामने 306 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने अपने बल्लेबाजों जोए रूट (नाबाद 133), कप्तान मोर्गन (नाबाद 75) और एलेक्स हेल्स (95) के शानदार प्रदर्शन के दम पर केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ सुष्मिता की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, "टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम के एक की स्कोर पर आउट होना सबसे हमारे लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गया। हालांकि, हमारे पास शाकिब अल-हसन, महमुदुल्ला और सब्बीर रहमान जैसे बल्लेबाज थे, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में हम अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए।"

मुर्तजा ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ जो स्कोर हमने खड़ा किया था, वह हमारे लक्ष्य से 20-30 रन कम था। विशेषकर इस प्रकार के विकेट पर। अगर अंतिम ओवरों में खेलने वाले बल्लेबाज मैदान पर टिक जाते, तो हम 330 के ऊपर का स्कोर बना सकते थे।" PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ सुष्मिता की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS