ICC Women's ODI Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 4 नवंबर को महिला क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी जिसके अनुसार अब साउथ अफ्रीका की दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज़ बन चुकी हैं। उन्होंने ये उपलब्धि बेहद ही सफल वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (ICC Women's World Cup 2025) के बाद हासिल की जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 571 रन बनाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लौरा वोलवार्ड हाल ही में भारत और श्रीलंका में खेले गए वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 9 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोकते हुए 571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक वुमेंस वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
खास बात ये है कि वर्ल्ड कप में ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब लौरा ICC से अपनी बेस्ट 814 ODI रेटिंग प्राप्त कर चुकीं हैं जिसके साथ ही उन्होंने भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की है।