Advertisement
Advertisement
Advertisement

लक्ष्मण हितों के टकराव में शामिल नहीं : बीसीसीआई

मुम्बई, 30 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के समय किसी भी तरह के हितों के टकराव मामले में शामिल

Advertisement
वीवीएस लक्ष्मण इमेज
वीवीएस लक्ष्मण इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2016 • 11:34 PM

मुम्बई, 30 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के समय किसी भी तरह के हितों के टकराव मामले में शामिल नहीं थे। लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट सलाहाकर समिति (सीएसी) का हिस्सा थे, जिसने अनिल कुंबले को क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाने की सिफारिश की थी। ऐसी खबरें हैं कि लक्ष्मण, अनिल कुंबले की कंपनी टेनविक स्पोर्ट्स एजूकेशन प्राइवेट लीमिटेड के शेयरधारक हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2016 • 11:34 PM

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार लक्ष्मण ने उन्हें सूचित कर दिया था कि उन्होंने टेनविक स्पोर्ट्स में अपने पांच प्रतिशत शेयर मार्च में बेच दिए थे। लक्ष्मण ने इस बात को साफ कर दिया था कि वह अब कंपनी में किसी भी तरह के शेयरधारक नहीं हैं और न ही उनके पास कंपनी का कोई भी आधिकारिक और अनाधिकारिक पद है। 

Trending

बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "बीसीसीआई यह बताना चाहती है कि टीम के मुख्य कोच चुनने के लिए समिति के गठन से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने कंपनी में अपनी वर्तमान और पिछली स्थिति साफ कर दी थी।"

बयान में कहा गया है, "जरूरी बातचीत के दौरान लक्ष्मण ने बीसीसीआई को बता दिया था कि उन्होंने मार्च में टेनविक स्पोर्ट्स कंपनी में अपने पांच प्रतिशत शेयर बेच दिए थे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि वह कंपनी में किसी भी तरह के शेयरधारक नहीं हैं और न ही उनके पास कंपनी का कोई भी आधिकारिक या अनाधिकारिक पद है। यह सब समिति के गठन से पहले ही तय कर लिया गया था।"

बयान में कहा गया है, "इसलिए लक्ष्मण किसी भी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की चयन प्रक्रिया के दौरान हितों के टकराव का हिस्सा नहीं थे। इससे जुड़ी सारी खबरें गलत हैं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement