Kapil Dev and Sunil Gavaskar (BCCI)
नई दिल्ली, 27 जून| भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन राष्ट्रीय टीम में बिताए गए अपने समय को याद किया है और सुनील गावस्कर तथा कपिल देव की कप्तानी में अंतर पर बात की है। उन्होंने कहा कि कपिल स्वाभाविक कप्तान थे जबकि गावस्कर पहले से ही चीजों को लेकर तैयारी करते थे।
शिवरामाकृष्णनन ने महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन के यूट्यूब शो इनसाइड आउट पर कहा, "मैंने हमेशा गावस्कर की कप्तानी में अच्छा किया, कपिल की कप्तानी में इतना अच्छा नहीं कर पाया। कपिल एक स्वाभाविक कप्तान थे जबकि गावस्कर ऐसे कप्तान थे जो चीजों को रणनीति बनाते थे.. वह आपको बताते थे कि वह आपसे चाहते क्या हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कपिल देव भारत के महान खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने एक ऑलराउंडर के तौर पर सिर्फ अच्छी क्रिकेट नहीं खेली बल्कि अन्य खेल भी खेले।"