Lee, Tait or Akhtar? Clarke names the fastest bowler he has faced (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की गिनती ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों में होती है। क्लार्क ने अपने करियर के दौरान अपनी टीम के लिए कई ऐसी पारियां खेली है जिसके फैंस ने खूब सराहा है।
यहां तक कि उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक भी लगाया है। जब क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे तो उस वक्त इस बात की चर्चा जोड़ो पर होती थी कि ब्रेट ली, शॉन टैट और शोएब अख्तर में से सबसे ज्यादा तेज कौन फेंकता है। इन तीनों ही गेंदबाजों के अंदर 150 किमी/घंटे की रफ्तार से अधिक गेंद फेंकने की काबिलियत थी।
जब क्लार्क ये पूछा गया कि इन तीनों गेंदबाजों से किसकी गेंद ज्यादा तेज तर्रार होती थी तो उन्होंने इसके जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर का नाम लिया है।