Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: इंग्लैंड पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट,भारत पर बनाई मजबूत बढ़त

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 78

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 27, 2021 • 16:12 PM
 Leeds Test: England's first innings 432 runs all out
Leeds Test: England's first innings 432 runs all out (Image Source: Twitter)
Advertisement

कप्तान जो रूट (121) रनों शानदार की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 432 रन बनाए और 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। 
देखें स्कारकोर्ड

भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला।

Trending


इससे पहले, इंग्लैंड ने आज आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और क्रैग ओवरटोन ने 24 और ओली रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया।

शमी ने पहले ओवरटोन को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को नौंवां झटका दिया जिन्होंने 42 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 32 रन बनाए। इसके अगली ही ओवर में बुमराह ने रॉबिंसन को खाता खोले बिना आउट कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा दिया। रॉबिंसन 15 गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड की पारी में डेविड मलान ने 70, हसीब हमीद ने 68, रोरी बर्न्‍स ने 61, जॉनी बेयरस्टो ने 29, सैम करेन ने 15, मोइन अली ने आठ और जोस बटलर ने सात रनों का योगदान दिया। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement