Advertisement

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता, वकार यूनुस को बनाया गया गेंदबाजी कोच

4 सितंबर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मिस्बाह उल हक को नया कोच नियुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान के कोच पद से हटा दिया था।

Advertisement
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता, वकार यूनुस को बनाया गया गेंदबाजी कोच Images
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता, वकार यूनुस को बनाया गया गेंदबाजी कोच Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 04, 2019 • 12:38 PM

4 सितंबर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मिस्बाह उल हक को नया कोच नियुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान के कोच पद से हटा दिया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 04, 2019 • 12:38 PM

वहीं पाकिस्तान बोर्ड ने नए कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कोच पद के लिए अपना आलेदन दिया था। मिस्बाह उल हक कोच के साथ - साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य सिलेक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। 

Trending

45 साल के मिस्बाह उल हक ने अपने इंटरनेशनल करियर में 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 मैच खेले हैं। मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 87 मैच में कप्तानी, टेस्ट में 56 मैच और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस को नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। 

ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों पूर्व दिग्गज मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कितना सुधार ला पाते हैं। मिस्बाह उल हक पाकिस्तान कोच पद की जिम्मेदारी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के साथ संभालेंगे।

Advertisement

Advertisement