भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच अचानक से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, RR की टीम में स्टार बैटर नितीश राणा (Nitish Rana) की जगह 19 साल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। RR ने बताया है कि बाएं हाथ के अनुभव बैटर नितीश राणा आईपीएल के मौजूदा सीजन के बीच पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिनकी जगह स्क्वाड में 19 वर्षीय अनकैप्ड बैटर लुआन ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) को शामिल किया गया है।
Fearless. Power-packed. Royal!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
You’ve seen him in Pink — and you’ll see him soon in IPL 2025.
Lhuan dre Pretorius steps in for Nitish Rana, who’s healing from a calf injury. Speedy recovery, Nitish bhai! pic.twitter.com/B2JzFUlKZo
गौरतलब है कि लुआन को राजस्थान रॉयल्स ने पूरे 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है जो कि हाल ही में पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 2025 में धमाल मचाकर आए हैं। इस टूर्नामेंट में लुआन ने पार्ल रॉयल्स के लिए 12 मैचों में 33.08 की औसत और 166.80 की स्ट्राइक रेट से 397 रन ठोके थे। आपको बता दें कि ऐसा करते हुए वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
Fun since day one. Get well soon, @NitishRana_27 pic.twitter.com/Ix4h0W5tKb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025